हमें सिर्फ एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी: रहाणे

हमें सिर्फ एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी: रहाणे

हमें सिर्फ एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी: रहाणेअबुधाबी : अपनी संयमित अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर कल यहां चार विकेट से जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उसे यकीन था कि एक बड़ी साझेदारी उनकी टीम को जीत दिला देगी।

रहाणे ने कहा, जब तीन विकेट गिर तब मैने एक छोर संभालकर लंबी पारी खेलने का सोचा। मुझे पता था कि हमें सिर्फ एक बड़ी साझेदारी चाहिए। उन्होंने कहा, मैंने और बिन्नी ने एक दूसरे के साथ अच्छा तालमेल बनाए रखा और इससे काफी मदद मिली। वह काफी बेहतर बल्लेबाज बन गया है।

राजस्थान के कप्तान शेन वाटसन ने कहा, हमने इसी स्कोर की उम्मीद की थी लेकिन उनकी गेंदबाजी को देखते हुए 134 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। रहाणे और बिन्नी ने धीरज के साथ खेलकर अच्छी साझेदारी की। हैदराबाद के कप्तान शिखर धवन ने कहा, मुझे लगा कि 150 का स्कोर अच्छा होता। हम 20-30 रन पीछे रह गए जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 19, 2014, 17:59

comments powered by Disqus