Last Updated: Monday, January 27, 2014, 16:20

हैमिल्टन : भले ही गेंदबाजी में वह जलवे नहीं दिखा पा रहे हों लेकिन आकलैंड वनडे में बल्ले से योगदान देने वाले आर अश्विन ने कहा कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को होने वाले चौथे वनडे से पहले पूरी तरह सहज और सकारात्मक हैं।
अश्विन और रविंद्र जडेजा के अर्धशतकों की मदद से भारत ने तीसरा वनडे टाई कराया था। इस हरफनमौला ने कहा, ‘ऊंचे क्रम पर बल्लेबाजी करने का मेरे पास यह सुनहरा मौका था। आम तौर पर मौजूदा भारतीय बल्लेबाजी क्रम में इतने ओवर खेलने का मौका नहीं मिलता। उस दिन मुझे मौका मिला और मैंने उसी तरह बल्लेबाजी की, जैसे एक टेस्ट में करता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं काफी सकारात्मक हूं। मैंने कुछ फैसले किए हैं मसलन मैं अखबार नहीं पढ़ रहा और ना ही सुनता हूं कि लोग मेरे बारे में क्या कह रहे हैं। इसका कोई फायदा नहीं है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मैंने काफी कुछ सीखा। मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश ही कर सकता हूं और मैं वही कर रहा हूं।’
अश्विन ने कहा, ‘मैंने धोनी, कोच और अपने विश्वस्त कुछ लोगों से कई बातों पर चर्चा की। मुझे लगता है कि सब कुछ सही है। आप हमेशा विकेट नहीं ले सकते या रन नहीं बना सकते। मेरी सकारात्मक सोच ने ही मुझे अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा दी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी गेंदबाजी से संतुष्ट हूं। मुझे पता चल गया है कि किस लैंग्थ से गेंद फेंकनी है। विदेशी सरजमीं पर इसका ध्यान रखना पड़ता है। मैंने यह सीख लिया है और उस पर अमल कर रहा हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, January 27, 2014, 16:20