द्रविड़ के कारण मेरे अंदर निखार आया: वाटसन

द्रविड़ के कारण मेरे अंदर निखार आया: वाटसन

द्रविड़ के कारण मेरे अंदर निखार आया: वाटसनबेंगलूर : राजस्थान रायल्स के कप्तान शेन वाटसन ने सोमवार को कहा कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के टीम का मेंटर होने के कारण उन्हें एक क्रिकेट के रूप में तेजी से विकास करने में मदद मिली।

वाटसन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल का मेंटर के रूप में मौजूदा रहना अविश्वसनीय है। उनकी मौजूदगी में मेरे अंदर काफी तेजी से निखार आया। निजी तौर पर मैं काफी भाग्यशाली रहा कि वह हमारे साथ मौजूद हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अतीत में द्रविड़ के साथ खेलना भी सम्मान की बात है।’ रविवार रात रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले जेम्स फाकनर के बारे में वाटसन ने कहा कि तस्मानिया का यह क्रिकेटर आस्ट्रेलिया के लिए विशुद्ध आलराउंडर के रूप में तैयार हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘फाकनर ने (अपनी बल्लेबाजी से) आस्ट्रेलिया को कई बार जीत दिलाई है। यहां भारत के खिलाफ पिछली वनडे श्रृंखला में उसने भारत के खिलाफ जीत दिलाई थी। उसने आस्ट्रेलिया की ओर से लगातार ऐसा किया है और अब भी ऐसा कर रहा है। यह शानदार है कि वह विशुद्ध आलराउंडर के रूप में विकसित हो रहा है।’

स्टीवन स्मिथ के बारे में वाटसन ने कहा कि आस्ट्रेलिया के इस आलराउंडर में गेंद को कहीं पर भी हिट करने की शानदार क्षमता है इसलिए वह गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने की तरह है। उन्होंने कहा, ‘स्मिथ के पास गेंद को विभिन्न क्षेत्रों में हिट करने की क्षमता है। इसलिए गेंदबाजों को उसके लिए क्षेत्ररक्षण सजाने में दिक्कत आती है। वह एबी डिविलियर्स की तरह है।’ मौजूदा आईपीएल में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के दबदबे के बीच वाटन ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल और अन्य खिलाड़ियों ने पूरी तरह से दबदबा बनाया हुआ है लेकिन यह दुखद है कि आईसीसी टी20 प्रतियोगिताओं में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 12, 2014, 16:47

comments powered by Disqus