दक्षिण अफ्रीका के हालात से परिचित हूं: चेतेश्वर पुजारा

दक्षिण अफ्रीका के हालात से परिचित हूं: चेतेश्वर पुजारा

दक्षिण अफ्रीका के हालात से परिचित हूं: चेतेश्वर पुजारानई दिल्ली : चेतेश्वर पुजारा के लिए वेस्टइंडीज ए के खिलाफ मौजूदा अनधिकृत टेस्ट श्रृंखला भले ही काफी अच्छी नहीं रही हो लेकिन इस युवा बल्लेबाज को पासा पलटने की उम्मीद है और उनकी नजरें सीनियर टीम के संभावित दक्षिण अफ्रीका दौरे और इसके बाद होने वाले न्यूजीलैंड दौरे पर टिकी है।

भारत ए के कप्तान पुजारा ने अब तक वेस्टइंडीज ए के खिलाफ श्रृंखला में कोई अर्धशतक नहीं जड़ा है। पुजारा ने कहा, ये मैच चुनौतीपूर्ण होंगे। प्रत्येक देश के हालात अलग होते हैं। बेशक अगर दक्षिण अफ्रीका दौरा होता है तो मेरे लिए अच्छी चीज यह है कि मैंने वहां दो टेस्ट मैच खेले हैं। मुझे पता है कि वहां के हालात कैसे हैं, कैसे रन बनाने है, मुझे मेरी तकनीक में क्या बदलाव करने की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 9, 2013, 11:13

comments powered by Disqus