मैं प्रतिस्पर्धा से नहीं डरता हूं : आर. अश्विन

मैं प्रतिस्पर्धा से नहीं डरता हूं : आर. अश्विन

मैं प्रतिस्पर्धा से नहीं डरता हूं : आर. अश्विन मीरपुर : भारत के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह अभी अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं और वह कड़ी प्रतिस्पर्धा से नहीं घबराते तथा हमेशा खुद में सुधार की कोशिश करते हैं। अश्विन ने लेग स्पिनर अमित मिश्रा से प्रतिस्पर्धा के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं कभी इसकी परवाह नहीं करता कि मेरी किसी से प्रतिस्पर्धा है। मैं इस तरह से अपनी क्रिकेट नहीं खेलता। मैं हर दिन सुधार करने में विश्वास करता हूं।’

अश्विन ने कहा, ‘जब तक आप सुधार नहीं करते तब तक आप आगे नहीं बढ़ सकते। आपको नाकामी मिलेगी। यह काफी हद तक बिजनेस मॉडल जैसा है जैसे कि मैं देखता है। यदि कोई मेरे पीछे खड़ा है तो वे वहां रह सकते है। मैं वह करता रहूंगा जिसे मैं अपने लिये सर्वश्रेष्ठ समझता हूं।’ पिछले दो मैचों में मैन आफ द मैच रहे तमिलनाडु के इस आफ स्पिनर ने कहा कि वह अभी अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं।

उन्होंने कहा, ‘पिछले दो या तीन महीनों में मुझे लगता है कि मैं गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ फार्म में हूं। जब मैं इस मुकाम पर पहुंचता हूं तो मैं बिल्कुल भी अभ्यास नहीं करता। अभी मैं इसी दौर में हूं। गेंद वहीं पड़ रही है जहां मैं उसे पिच कराना चाहता हूं।’ चेन्नई सुपरकिंग्स में महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलने से उन्हें निश्चित तौर पर मदद मिली क्योंकि कप्तान उनकी गेंदबाजी की शैली से परिचित है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 3, 2014, 17:53

comments powered by Disqus