Last Updated: Saturday, May 10, 2014, 18:43

बेंगलूर : दुनिया भर के फुटबाल प्रेमियों पर जब विश्व कप का बुखार चढ़ रहा है तब क्रिकेटर भी इससे अछूते नहीं हैं और भारत के उप कप्तान विराट कोहली इस आगामी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जर्मनी के समर्थन के लिए तैयार हैं।
कोहली ने यहां संवाददाताओं से कहा, इस बार मैं उनका (जर्मनी) समर्थन करूंगा क्योंकि उनके पास दुनिया की सबसे खतरनाक टीम में से एक है। उम्मीद करता हूं कि यह साल जर्मनी का होगा। कोहली ने कहा कि फिलिप लैम उनके जर्मनी के पसंदीदा फुटबॉलर हैं क्योंकि वह अपनी टीम के लिए अधिकांश मौके बनाते हैं।
उन्होंने कहा, मुझे फिलिप लैम पसंद है। मुझे काम के प्रति उनका अनुशासन पसंद है। वह संभवत: उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो जर्मनी के लिए सबसे अधिक मौके बनाते हैं। कोहली ने साथ ही कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेस्सी उनके दो पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलरों में शामिल हैं।
उन्होंने कहा, क्रिस्टियानो रोनाल्डो मेरा पसंदीदा खिलाड़ी है और मेस्सी भी क्योंकि वह एडिडास से भी जुड़ा है। इन दोनों से मिलना शानदार होगा और बेशक ये मेरी सूची में शीर्ष पर है।
एक सवाल के जवाब में कोहली ने कहा कि रविंद्र जडेजा भारतीय टीम में सबसे मजेदार फुटबॉलर है जो पूरे मैदान पर भागता रहता है और सोचता है कि वह रोनाल्डो जैसा अच्छा है। कोहली ने कहा कि पिछले साल जून में नयी दिल्ली में प्रदर्शनी मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय फुटबालर दिदिएर द्रोग्बा के साथ खेलना बेहतरीन अनुभव था।
इस भारतीय क्रिकेटर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी सर्वश्रेष्ठ फुटबालर हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय टीम के सदस्य काफी दिलचस्पी के साथ अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैच देखते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 18:13