Last Updated: Sunday, May 11, 2014, 16:55

मुंबई : आईपीएल सात के शुरूआती मैचों का हिस्सा नहीं होने के बाद प्रवीण कुमार ने मुंबई इंडियन्स की ओर खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपने पहले ही मैच में प्रभाव छोड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने कहा कि फरवरी में हुई नीलामी में खरीदार नहीं मिलने की बात सोचकर वह अब भी निराश हो जाते हैं।
प्रवीण ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, जब मुझे नीलामी में नहीं चुना गया तो मैं काफी निराश था। यह मेरे लिए स्तब्ध करने वाला लम्हा था। मैं पहले डेढ़ हफ्ते तक निराश था लेकिन इसके बाद धीरे धीरे सब सामान्य होने लगा। भावुक प्रवीण ने कहा, एक समय ऐसा आया था जब मैंने असल में घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। मैं सोचता था कि लोग मुझसे क्या बात करेंगे और डर लगता था कि वे मुझसे कैसे कैसे सवाल पूछेंगे। लेकिन धीरे धीरे मैंने बाहर निकलना शुरू किया और सारी नकारत्मकता समाप्त हो गई। मैं निराश था मुझे ऐसे मंच पर खेलने का मौका नहीं मिला जिसका मैं काफी समय से हिस्सा था। मुंबई इंडियन्स ने चोटिल तेज गेंदबाज जहीर खान की जगह प्रवीण को टीम में चुना जिससे इस तेज गेंदबाज को एक बार फिर आईपीएल का हिस्सा बनने का मौका मिला।
प्रवीण ने कहा, मुंबई इंडियन्स का आईपीएल में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए मुझे जब फोन आया तो मुझे काफी खुशी हुई। उस रात मुझे नींद नहीं आई और अचानक में अधिक सकारात्मक हो गया। जब मुझे महसूस हुआ कि मैं वापसी करूंगा तो यह मेरे लिए शानदार लम्हा था। उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने वानखेड़े स्टेडियम पर अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए कल यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और सात रन प्रति ओवर से कुछ अधिक की गति से रन दिए। इस बीच उन्होंने चेन्नई के खतरनाक सलामी बल्लेबाजों ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम को पवेलियन भेजा।
प्रवीण ने कहा, मैं घर पर आईपीएल मैच देख रहा था। मैं देख रहा था कि ड्वेन कैसी बल्लेबाजी कर रहा है और उसकी कमजोरियों पर नजर रख रहा था। मैंने गौर किया कि इन सभी मैचों में वह इनस्विंगर को अच्छी तरह खेल रहा था और उसे आउट स्विंग खेलने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन कल रात हैरानी की बात थी कि वह आउट स्विंग आराम से खेल रहा था और उसे इन स्विंग खेलने में दिक्कत हो रही थी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 16:55