मुझे लगा था कि मैं ओलंपिक मशाल दौड़ के दौरान मर जाउंगा: पैट्रिक स्टीवर्ट

मुझे लगा था कि मैं ओलंपिक मशाल दौड़ के दौरान मर जाउंगा: पैट्रिक स्टीवर्ट

लंदन : जाने माने अभिनेता पैट्रिक स्टीवर्ट ने कहा है कि उन्हें 2012 में लंदन ओलंपिक से पहले मशाल ले जाने के लिए दौड़ में भाग लेते समय ऐसा लगा था कि मानो वह बेहोश हो जाएंगे और उनकी मौत हो जाएगी।

कांटेक्ट म्युजिक के अनुसार स्कूल में एथलीट रह चुके स्टीवर्ट ने कहा कि उन्होंने मशाल ले जाने से पहले इसकी तैयारी के तौर पर मामूली प्रशिक्षण लिया था, लेकिन उन्हें मशाल ले जाने वाले दिन झटका लगा जब उन्हें पता चला कि उन्हें एक पहाड़ी पर दौड़ना होगा।

स्टीवर्ट ने अमेरिकी टॉक शो के मेजबान डेविड लेटरमैन से कहा, उन्होंने (आयोजकों) मुझे पहाड़ी पर दौड़ने को कहा। यह भयानक था क्योंकि मैंने पहाड़ी के लिए प्रशिक्षण नहीं लिया था। मैं बहुत गुस्से में था। मुझे लगा था कि मैं मर ही जाउंगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 8, 2014, 15:07

comments powered by Disqus