KKR के लिये अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं: विनय कुमार

KKR के लिये अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं: विनय कुमार

KKR के लिये अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं: विनय कुमार शारजाह : कोलकाता नाइटराइडर्स की रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पर मिली नाटकीय जीत में अंतिम ओवर में दबाव को नियंत्रित करने वाले तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने कहा कि वह मौजूदा आईपीएल में अपनी टीम के लिये हर बार इसी तरह का शानदार प्रदर्शन दिखाना चाहेंगे।

बेंगलूर को जीत के लिये अंतिम ओवर में केवल नौ रन की दरकार थी लेकिन टीम विनय कुमार की गेंदबाजी के कारण केवल सात रन ही बना सकी। इसमें क्रिस लिन ने भी शानदार कैच लपका जिससे केकेआर ने दो रन की रोमांचक जीत दर्ज की।

विनय कुमार ने कहा, ‘इस प्रदर्शन से मुझे और परिपक्व गेंदबाज बनने में मदद मिलेगी और बचे हुए मैचों के लिये मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। उम्मीद है कि मैं हर बार अपनी टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन कर सकूं। ’ विनय इससे पहले रायल चैलेंजर बेंगलूर टीम का हिस्सा रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 25, 2014, 14:43

comments powered by Disqus