Last Updated: Friday, March 28, 2014, 19:26

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय द्वारा शुक्रवार को आईपीएल सात की कमान सुनील गावस्कर को सौंपे जाने के बाद इस अंतरिम अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि वह इस लुभावनी लीग के दौरान अपनी सेवाएं देते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।
गावस्कर ने बयान में कहा, ‘मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने आईपीएल सात के अंत तक मुझे बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष का पद सौंपा है। अपने क्रिकेट की तरह इसके प्रति भी मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।’
उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को आईपीएल के संचालन के संबंध में प्रभार गावस्कर को सौंप दिया लेकिन एन श्रीनिवासन द्वारा प्रमोट की जा रही चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स को आईपीएल के सातवें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से नहीं रोका।
न्यायालय ने साथ ही बोर्ड के सबसे वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवलाल यादव को श्रीनिवासन की जगह बोर्ड के संचालन की जिम्मेदारी सौंप दी। न्यायमूर्ति एके पटनायक और एफएम इब्राहिम खलीफुल्ला की पीठ ने गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स को टूर्नामेंट से परे रखने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने हालांकि आज इस मामले में कोई आदेश देने से इनकार करते हुए उन्होंने 16 अप्रैल से दुबई में शुरू हो रहे टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों को भाग लेने की अनुमति दे दी।
पीठ ने यह भी कहा कि गावस्कर को न्यायालय द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी संभालने से पहले बीसीसीआई के साथ कमेंट्री के लिए किया गया करार खत्म करना होगा। उसने बोर्ड को इस अनुभवी क्रिकेटर को उचित भुगतान का भी निर्देश दिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 19:26