IPL में आलोचकों को जवाब नहीं दूंगा : पीटरसन

IPL में आलोचकों को जवाब नहीं दूंगा : पीटरसन

IPL में आलोचकों को जवाब नहीं दूंगा : पीटरसन नई दिल्ली : इस साल के शुरू में इंग्लैंड की टीम से बाहर किये गये केविन पीटरसन ने मंगलवार को कहा कि वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग का उपयोग अपने आलोचकों को गलत साबित नहीं करने के लिए नहीं करेंगे। इंग्लैंड की टीम से बाहर किए जाने के दो महीने बाद पीटरसन ने कहा कि वह इस कड़वी सच्चाई को स्वीकार कर चुके हैं कि वह फिर से अपने देश की तरफ से नहीं खेल पाएंगे और वह जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘क्रिकेट से विश्राम शानदार रहा और मैं वास्तव में आईपीएल में खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मैं यहां कुछ साबित करने के लिये नहीं आया हूं और मैं कभी इसके लिये क्रिकेट नहीं खेलता हूं।’’ आईपीएल सात के लिये दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान पीटरसन ने कहा, ‘‘मुझे फिर से आईपीएल में खेलने का मौका मिल रहा है जो खास है क्योंकि मैं चोटिल होने के कारण पिछले सत्र में नहीं खेल पाया था और सच्चाई यह भी है कि मैं इस प्रतियोगिता को भी चाहता हूं। मैंने दुनिया के हर क्षेत्र में क्रिकेट खेली है और लगभग एक दशक से खेलने के बाद मुझे किसी के सामने कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।’’

दिल्ली ने पीटरसन को 15 लाख डालर में खरीदा। वह टीम के अच्छे प्रदर्शन के प्रति आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास प्रतिभाशाली टीम है। यह सभी अंतरराष्ट्रीय, भारतीय और घरेलू खिलाड़ियों के अनुभव और युवा का अच्छा मिश्रण है। सबसे महत्वपूर्ण काम सभी को यह अहसास दिलाना है कि यह उनकी खुद की टीम जैसी है।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 8, 2014, 21:55

comments powered by Disqus