आईसीसी बोर्ड से महिलाओं के नए टूर्नामेंट को मंजूरी

आईसीसी बोर्ड से महिलाओं के नए टूर्नामेंट को मंजूरी

दुबई : आईसीसी बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप शुरू करने को मंजूरी दे दी है। हर दो साल में होने वाली इस प्रतियोगिता में रैंकिंग में चोटी की आठ टीमें भाग लेंगी। इससे अगले महिला विश्व कप के क्वालीफिकेशन का निर्धारण भी किया जाएगा।

जो टीमें इसमें भाग लेंगी उनमें आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान हैं। पहले टूर्नामेंट के बाद रेलीगेशन होगा। आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘यह बहुत सकारात्मक कदम है और इससे महिला क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।’

अंतरराष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप के समापन के बाद सबसे निचले स्थान पर रहने वाली टीमें महिला विश्व कप क्वालीफायर में खेलने के लिए आईसीसी क्षेत्रीय क्वालीफिकेशन में भाग लेंगी। इसके बाद ही विश्व कप में भाग लेने वाली सभी टीमों की अंतिम सूची तैयार हो पाएगी। इस बीच आईसीसी बोर्ड को बांग्लादेश में विश्व ट्वेंटी-20 के बारे में अपडेट मिला है जिसमें ढाका में हाल में हुई सुरक्षा बैठक की रिपोर्ट भी शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 29, 2014, 17:53

comments powered by Disqus