Last Updated: Wednesday, January 29, 2014, 11:35
वेलिंगटन : आईसीसी के ढांचे में आमूलचूल बदलाव के प्रस्ताव से संतुष्ट न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बीसीसीआई की भूमिका का बचाव किया है। आईसीसी में न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रतिनिधि मार्क स्नीडेन ने कहा कि यह प्रस्ताव न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए फायदेमंद होगा जिसे फिलहाल कुछ समय के लिये टाल दिया गया है।
उन्होंने इस आलोचना को खारिज किया है कि यह आईसीसी की कमान अपने हाथ में लेने की भारत की कोशिश है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले कुछ साल में आईसीसी की दिक्कत यह थी कि भारत खेमे के भीतर होने की बजाय बाहर था। फिलहाल जो हो रहा है, वह भारत को फिर इसमें लाने की आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की कोशिश है।
स्नीडेन ने कहा कि यदि इस प्रस्ताव पर अमल होता है तो न्यूजीलैंड क्रिकेट का राजस्व पांच करोड़ 20 लाख डालर से बढकर सात या दस करोड़ डालर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह मीडिया में काफी अटकलें थी कि बड़ी टीमों के आगे हमें ज्यादा कुछ नहीं मिलेगा और हम छोटी टीमों से ही खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह नहीं होने जा रहा। आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत से अगले दस साल में हमें अच्छी खासी क्रिकेट खेलनी है। उन्होंने कहा कि इससे आईसीसी टूर्नामेंटों से हमारा राजस्व अगले आठ साल में पांच करोड़ 20 लाख डालर से बढकर सात या दस करोड़ तक हो जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 29, 2014, 11:35