DRS मामले पर कुंबले को भरोसे में लेने की उम्मीद: रिचर्डसन

DRS मामले पर कुंबले को भरोसे में लेने की उम्मीद: रिचर्डसन

मीरपुर : बीसीसीआई भले ही अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के विरोध पर अडिग हो, लेकिन आईसीसी मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने कहा कि विश्व संस्था को भारतीय पक्ष में बदलाव की उम्मीद है।

रिचर्डसन ने कहा कि इसके लिए पहले आईसीसी क्रिकेट समिति के प्रमुख अनिल कुंबले को विवादास्पद प्रणाली के बारे में भरोसे में लेना होगा।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ने शुक्रवार को यहां मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘क्या कुंबले बीसीसीआई को मना सकते हैं? पहली बात हमें कुंबले को इसके बारे में भरोसे में लेना होगा। मैं उनके बारे में ज्यादा चिंतित हूं क्योंकि बहस में हिस्सा लेने के बजाय बाहर बैठकर इसके बारे में बातचीत करने से इनकार करना ठीक नहीं है।’

रिचर्डसन ने कहा, ‘इस समय अनिल कुंबले आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष हैं। वह डीआरएस की समीक्षा करने वाले कार्यकारी समूह के सदस्य हैं। मैं इस पर कोई समयसीमा नहीं रखना चाहता। ’ उन्होंने कहा, ‘भारत ने डीआरएस को स्वीकार नहीं किया है। बीसीसीआई को मनाने में कितना समय लगेगा? मुझे नहीं लगता कि हमें किसी निर्धारित समय की समयसीमा नहीं डालनी चाहिए।’

रिचर्डसन ने कहा, ‘बीसीसीआई इस दौरान अपना मन बना लेगा। हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि कम से कम वे ताजा जानकारी से वाकिफ रहें ताकि वे उपलब्ध तकनीक को समझ सकें।’ उन्हें इस बात का भी भरोसा है कि बीसीसीआई शीर्ष संस्था के संचालन में अधिक सक्रिय भूमिका अदा करेगा, अब जब एन श्रीनिवासन जून में आईसीसी बोर्ड में अध्यक्ष बनने को तैयार है।

रिचर्डसन ने कहा, ‘संस्था के मुख्य कार्यकारी होने के नाते, जिसकी वह (श्रीनिवासन) अध्यक्षता करते हैं, मैं उनके साथ नियमित रूप से बैठकें करूंगा।’(एजेंसी)

First Published: Friday, March 21, 2014, 16:41

comments powered by Disqus