आईसीसी ने पीसीबी को दिए 58 से 60 लाख डॉलर

आईसीसी ने पीसीबी को दिए 58 से 60 लाख डॉलर

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के 2014 तक आठ साल के अंतराल में हुए टूर्नामेंटों में उसके हिस्से के लिये 58 से 60 लाख डालर दिए गए हैं। एक विश्वस्त सूत्र ने कहा कि पीसीबी को आईसीसी से मिली इस राशि में 15 लाख डालर के करीब मुआवजे की वह राशि शामिल नहीं है जब सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान से 2011 विश्व कप मैच हटा दिये गये थे।

उन्होंने कहा कि दिलचस्प बात है कि विश्व क्रिकेट के ढांचे में बदलाव तथा सदस्य देशों में आईसीसी संचालन और वित्त के वितरण के संशोधित दस्तावेज में पाकिस्तान का हिस्सा आईसीसी के 2015 से 2023 तक टूर्नामेंट के अगले चक्र में काफी बढ़ जाएगा। सूत्र ने कहा कि अगर हम आठ फरवरी को सिंगापुर में अगली कार्यकारी बोर्ड बैठक में संशोधित मसौदे का समर्थन करते हैं तो पाकिस्तान का हिस्सा 100 लाख डालर तक हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 31, 2014, 13:58

comments powered by Disqus