2020 तक पूर्व निर्धारित द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगे ICC सदस्य

2020 तक पूर्व निर्धारित द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगे ICC सदस्य

2020 तक पूर्व निर्धारित द्विपक्षीय सीरीज खेलेंगे ICC सदस्य कराची : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सभी सदस्य देश आईसीसी के ढांचे में बदलाव के प्रस्ताव को कार्यकारी बोर्ड की मंजूरी मिलने के बावजूद 2020 तक पूर्व निर्धारित द्विपक्षीय श्रृंखलायें खेलेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की पहल पर लाये गए बदलावों के तहत आईसीसी 2015 के आगे फ्यूचर टूर कार्यक्रम का संचालन नहीं करेगा लेकिन सदस्य देश 2020 तक पूर्व निर्धारित श्रृंखलायें खेलेंगे।

अधिकारी ने कहा, सभी सदस्य देशों ने यह वादा किया है लेकिन 2015 के बाद से सदस्य एक दूसरे से नयी श्रृंखलाओं के लिये भी करार कर सकते हैं जो उपलब्ध विंडो ओर उन्हें होने वाले वित्तीय फायदे पर निर्भर होगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा एफटीपी के तहत पाकिस्तान को 2015 विश्व कप के बाद तीन टेस्ट, पांच वनडे ओर दो टी20 मैच खेलने इंग्लैंड का दौरा करना है।

पीसीबी अधिकारी ने कहा, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हमें आश्वासन दिया है कि नये एफटीपी कार्यक्रम के बावजूद वे हमारे साथ द्विपक्षीय करार का सम्मान करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 13:12

comments powered by Disqus