आईसीसी में बदलाव के भारत के प्रस्ताव की राह मुश्किल

आईसीसी में बदलाव के भारत के प्रस्ताव की राह मुश्किल

आईसीसी में बदलाव के भारत के प्रस्ताव की राह मुश्किलदुबई : विश्व क्रिकेट के अधिकार भारत, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के पक्ष में मोड़ने वाले विवादास्पद प्रस्ताव को आज यहां शुरू हुई आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि चार देशों ने इसका समर्थन करने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश कथित तौर पर आईसीसी के प्रशासनिक और वित्तीय ढांचे में बदलाव का विरोध कर रहे हैं। अगर यह प्रस्ताव पेश हुआ तो विश्व क्रिकेट में फैसले लेने के अधिकांश अधिकार ‘बिग थ्री’ को मिल जाएंगे।

अब यह पता चला है कि पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश ने आईसीसी को औपचारिक तौर पर पत्र लिखकर ‘पोजीशन पेपर’ के प्रस्ताव को टालने को कहा है जिसे बीसीसीआई, क्रिकेट आस्ट्रेलिया और ईसीबी पेश करना चाहते हैं। ये दोनों दुनिया के सबसे अमीर और ताकतवर क्रिकेट बोर्ड हैं। पीसीबी, सीएसए और एसएलसी ने बोर्ड की बैठक के दौरान पेश होने वाले पोजीशन पेपर को विस्तार से पढ़ने और इसके जरिये होने वाले बदलावों की सिफारिश पर आंतरिक चर्चा करने के लिए और समय मांगा है। बीसीबी ने इस मुद्दे पर आगे की चर्चा के लिए औपचारिक तौर पर कहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने यहां बैठक से पहले कहा, बांग्लादेश, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका सभी का एक ही रूख है। उन्होंने कहा, हम उस चीज के पक्ष में मतदान करेंगे तो पाकिस्तान के हित में होगा। जब हम मतदान करेंगे तो हमें देखना होगा कि क्या हमारे हित में है। अशरफ ने तटस्थ स्थान पर भारत के साथ खेलने की चर्चा पर भी बात की। कई लोगों का मानना है कि आईसीसी में बदलाव की योजना में समर्थन हासिल के लिए यह बीसीसीआई का यह चारा हो सकता है जिससे कि उसे अधिक अधिकार मिल जाएं।

पोजीशन पेपर में आईसीसी के प्रशासन और इसके राजस्व बंटवारे में आमूलचूल बदलाव की मांग की गई और अगर चारों बोर्ड इसका विरोध करते हैं तो यह प्रस्ताव विफल हो जाएगा क्योंकि इसे पारित कराने के लिए आईसीसी के 10 पूर्ण सदस्यों में से सात का समर्थन जरूरी है। भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे का समर्थन मिलना तय लग रहा है जबकि पता चला है कि वेस्टइंडीज भी इस विवादास्पद प्रस्ताव के पक्ष में मतदान कर सकता है। लेकिन अगर इस प्रस्ताव को आईसीसी से पारित कराना है तो दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में से एक को इसके समर्थन में वोट देना होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 28, 2014, 22:17

comments powered by Disqus