टीम इंडिया ICC टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार

टीम इंडिया ICC टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार

दुबई : भारत आज यहां जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम टेस्ट टीम रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के बाद दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बना हुआ है। भारत के 117 अंक हैं जबकि आस्ट्रेलिया 111 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका 131 अंक के साथ शीर्ष पर है।

शारजाह में आज तीसरे और अंतिम टेस्ट में श्रीलंका पर पांच विकेट से जीत दर्ज करने वाला पाकिस्तान अपना पांचवां स्थान बचाने में सफल रहा है। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर रही।

पाकिस्तान को हालांकि दो अंक का नुकसान हुआ है। टीम 100 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। श्रीलंका को दो अंक का फायदा हुआ है लेकिन वह 90 अंक के साथ छठे स्थान पर है। इंग्लैंड 107 अंक के साथ सातवें स्थान पर है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 20, 2014, 21:51

comments powered by Disqus