Last Updated: Friday, February 14, 2014, 18:41
दुबई : पिछले चैम्पियन भारत का सामना अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट के अपने पहले मैच में शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।
टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान का पलड़ा हमेशा भारत पर भारी रहा है लेकिन पिछले विश्व कप में भारत ने उसे हराया था। इसके अलावा हाल ही में एशिया कप में भी भारत ने जीत दर्ज की थी।
भारत को अभ्यास मैच में भले ही श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका ने हराया हो लेकिन इसके बावजूद टीम खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार है। कप्तान विजय जोल और अखिल हर्वाडकर 2012 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे। इस बार भी टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिनमें संजू सैमसन शामिल हैं।
सैमसन और जोल पर बल्लेबाजी का अधिकांश दारोमदार रहेगा। पिछले आईपीएल में राजस्थान रायल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले इस युवा बल्लेबाज को टीम ने बरकरार रखा है। वहीं, जोल ने घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
निचले क्रम पर सरफराज खान टीम में हैं जो आक्रामक बल्लेबाजी में माहिर हैं। इसके अलावा वह उपयोगी लेग स्पिनर भी हैं। श्रेयांस अय्यर, रिकी भुई और अंकुश बैंस भी बल्ले से योगदान दे सकते हैं। गेंदबाजी में भारत के पास कुलदीप सिंह यादव हैं जो मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा सी मिलिंद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। अन्य गेंदबाजों में अवेश खान, दीपक हुड्डा और आमिर गनी शामिल हैं।
दोनों अभ्यास मैचों में भारत की बल्लेबाजी धीमी थी जिससे गेंदबाज कुछ नहीं कर सके। दूसरी ओर पाकिस्तान का इरादा पिछले महीने एशिया कप में मिली हार का बदला चुकता करने का होगा। पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए दोनों अभ्यास मैच जीते। उसके पास कप्तान समी असलम के रूप में उम्दा बल्लेबाज है जो इमाम उल हक के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। इमाम पाकिस्तान के महान बल्लेबाज इंजमाम उल हक के भतीजे हैं।
पाकिस्तान के पास जिया उल हक की अगुवाई में अच्छे गेंदबाज हैं। चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मुकाबला रोमांचक रहेगा लेकिन दोनों अभ्यास मैच हारने के कारण भारत पर दबाव अधिक होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 14, 2014, 18:41