Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 18:01

दुबई : ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सातवें टूर्नामेंट के कुछ मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के फैसले का आज स्वागत किया।
रिचर्डसन ने ICC विज्ञप्ति में कहा, IPL 2014 सत्र के पहले हिस्सा का आयोजन UAE में कराने का BCCI का फैसला UAE और इस क्षेत्र के लोगों के लिए शानदार खबर है। यह UAE में क्रिकेट के शानदार सत्र को पूरा करेगा जो पहले ही ICC विश्व ट्वेंटी20 क्वालीफायर 2013 और ICC अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2014 की मेजबानी कर चुका है।
उन्होंने कहा, यह खबर उस समय आई है जब UAE की राष्ट्रीय टीम मैदानी सफलता का भी जश्न मना रही है। टीम बांग्लादेश में होने वाले ICC विश्व ट्वेंटी20 और आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड में होने वाले ICC क्रिकेट विश्व कप 2015 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इस खबर में देश में क्रिकेट को नयी उंचाइयों तक ले जाने की क्षमता है। रिचर्डसन ने कहा कि ICC अपने घरेलू देश में IPL 2014 के मैचों के सफल आयोजन में समर्थन देने को तैयार है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 18:01