Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 13:39

दुबई : भ्रष्टाचार निरोधक जांच में ब्रेंडन मैकुलम की गवाही मीडिया को लीक होने से खफा आईसीसी ने आज मामले की जांच शुरू कर दी और यह भी कहा कि कीवी कप्तान शक के दायरे में नहीं है । आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि मैकुलम की गवाही लीक होना संजीदा मसला है ।
उन्होंने एक बयान में कहा ,‘ हम मामले की जांच कर रहे हैं कि उसके बयान मीडिया तक कैसे पहुंचे ताकि खेल से जुड़े पक्षों को आश्वस्त कर सके और वे एसीएसयू और भ्रष्टाचार निरोधक ईकाइयों पर अपना भरोसा कायम रख पायें ।’ रिचर्डसन ने कहा ,‘ हम समझते हैं कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सभी पक्षों के लिये यह चिंताजनक घटनाक्रम है । हम यह बताना चाहते हैं कि ब्रेंडन मैकुलम इस मामले में किसी जांच के दायरे में नहीं है ।’ उन्होंने कहा ,‘ हमने ब्रेंडन को पूरा सहयोग देने की पेशकश की थी और अब हम सार्वजनिक रूप से इसका ऐलान कर रहे हैं । उन्होंने एक पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है । हम साफ तौर पर कहना चाहते हैं कि वह शक के घेरे में नहीं है ।’’ रिचर्डसन ने कहा कि मैकुलम की तारीफ की जानी चाहिये जिन्होंने आगे आकर आईसीसी की मदद की पेशकश की ।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैकुलम की गवाही लीक होने से स्तब्ध रह गया था जिसमें उन्होंने एक शीर्ष खिलाड़ी द्वारा मैच फिक्सिंग के लिये संपर्क किये जाने की बात स्वीकार की थी । आईसीसी को और शर्मिंदगी झेलनी पड़ी जब यह रिपोर्ट सामने आई कि एक एसीएसयू अधिकारी बांग्लादेश में टी20 विश्व कप के दौरान एक भारतीय सटोरिये के संपर्क में था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 21, 2014, 13:33