Last Updated: Tuesday, April 1, 2014, 18:23
ज़ी मीडिया ब्यूरोमैच का ताजा हाल जानने के लिए क्लिक करें LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY» मीरपुर (ढाका) : बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में जारी आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप के ग्रुप-2 के अपने दूसरे मुकाबले में भारत के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा है। मेजबान टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अनामुल हक (44) और महमुदुल्लाह (नाबाद 33) की उम्दा पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 138 रन बनाए।
महमुदुल्ला ने अपनी नाबाद पारी में 23 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान मुशफिकुर रहीम ने 21 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 24 रन बनाए। अनामुल ने 43 गेंदों का सामना कर पांच चौके और दो छक्के लगाए।
नासिर हुसैन ने भी 17 गेंदों पर एक चौके की मदद से 16 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से अमित मिश्रा ने एक बार फिर उम्दा गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 26 रनों पर तीन विकेट लिए।
रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट मिले जबकि मोहम्मद समी और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला। अश्विन ने चार ओवरों में 15 रन खर्च किए।
भारत ने अब तक खेले गए अपने दोनों मैच जीते हैं। उसने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था जबकि दूसरे मैच में उसने मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज को पराजित किया था। दूसरी ओर, बांग्लादेश का यह दूसरा मैच है। उसे अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार मिली थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 28, 2014, 19:12