Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 18:39
फतुल्लाह : डेविड वार्नर और एरोन फिंच की विस्फोटक बल्लेबाजी से बड़ा स्कोर खड़ा करने वाला ऑस्ट्रेलिया आज यहां गेंदबाजी में कुछ विषम परिस्थितियों से गुजरने के बावजूद आईसीसी विश्व टी20 के अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड पर तीन रन की करीबी जीत दर्ज करने में सफल रहा। वार्नर ने 26 गेंद पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 65 रन बनाये जबकि फिंच ने 22 गेंद पर नो चौकों और एक छक्के की बदौलत 47 रन ठोके। ये दोनों बल्लेबाज आठवें ओवर के बार रिटायर्ड आउट हो गये लेकिन तब तक स्कोर 113 रन पर पहुंच गया था।
ऑस्ट्रेलिया ने आखिर में सात विकेट पर 200 रन बनाये। न्यूजीलैंड ने लक्ष्य हासिल करने के लिये अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (34 गेंद पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 62 रन), कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (18 गेंद पर 37 रन) और ऑलराउंडर कोरी एंडरसन (17 गेंद पर 29 रन) ने उसकी उम्मीद बनाये रखी लेकिन आखिर में वह नौ विकेट पर 197 रन तक ही पहुंच पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिये सलामी जोड़ी का प्रदर्शन उत्साहजनक रहा लेकिन उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा पाये और उन्होंने आखिरी 12 ओवर में केवल 87 रन जोड़े।
शेन वाटसन ने 27, ब्रैड हाज ने 25 और कप्तान जार्ज बैली ने 19 रन बनाये। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल मिल्स ने 21 रन देकर दो विकेट लिये। न्यूजीलैंड ने अच्छी कोशिश की लेकिन आखिरी दो ओवर में चार विकेट गंवाने से वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया। कीवी टीम को 12 गेंद पर 15 रन की दरकार थी लेकिन इसके बाद उसने 19वें ओवर में एंडरसन और ल्यूक रोंची (21) के विकेट गंवा दिये। जिम्मी नीशाम भी अगले ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क, नाथन कोल्टर नाइल, ब्रैड हाज और जेम्स मुइरहेड ने दो दो विकेट लिये। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 18:39