Last Updated: Tuesday, March 18, 2014, 20:20

फतुल्लाह : क्रिस गेल ने आईसीसी विश्व टी20 से पहले अपनी फॉर्म और फिटनेस का अच्छा नमूना पेश करते हुए आज यहां नाबाद 58 रन की धमाकेदार पारी खेली जिससे वेस्टइंडीज ने अभ्यास मैच में इंग्लैंड को आसानी से सात विकेट से हराया। गेल ने 36 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये।
बायें हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने ड्वेन स्मिथ (35 गेंद पर 36 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 78 रन की साझेदारी की जिससे वेस्टइंडीज ने 132 रन का लक्ष्य 16.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर दिया। लेंडल सिमन्स पांच गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 131 रन ही बना पायी। उसकी तरफ से टीम की अगुवाई कर रहे इयोन मोर्गन ने सर्वाधिक नाबाद 43 रन बनाये। उनके अलावा मोइन अली ने 22, रवि बोपारा ने 15 तथा माइकल लंब और जोस बटलर ने 14 . 14 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से कृषमार सैंतोकी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट लिये। शेलडन कोटरेल ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किये। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 18, 2014, 20:15