Last Updated: Sunday, January 19, 2014, 10:51
सेंट जोंस : गत चैम्पियन वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश में मार्च-अप्रैल में होने वाले आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 के लिये आज 30 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा की। वेस्टइंडीज ने 2012 फाइनल में मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
टीम अपने अभियान की शुरूआत 23 मार्च को भारत के खिलाफ करेगी और दो दिन बाद उसका सामना एक आईसीसी क्वालीफायर टीम से होगा। तीसरा मुकाबला 28 मार्च को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा और एक अप्रैल को पाकिस्तान से उसकी भिड़त होगी। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तीन और चार अप्रैल को जबकि छह अप्रैल को फाइनल खेला जायेगा।
संभावित वेस्टइंडीज टीम इस प्रकार है:-
क्रिस्टोफर बार्नवेल, सुलेमान बेन, टिनो बेस्ट, सैमुअल बद्री, डेरेन ब्रावो, ड्वेन ब्रावो, जानसन चार्ल्स, केवन कूपर, शेल्डन कोट्रेल, फिडेल एडवर्डस, रयाद एमरिट, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, डेलरोन जानसन, निकिता मिलर, सुनील नरायण, एशले नर्स, वीरासैमी पेरमॉल, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, रवि रामपॉल, केमार रोच, आंद्रे रसेल, डेरेन सैमी, मालरेन सैमुअल्स, क्रिशमार सांतोकोई, लेंडिल सिमन्स, ड्वेन स्मिथ, चाडविक वाल्टन। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 19, 2014, 10:51