भारत विश्व कप जीतेगा तो धोनी को सोवेनियर स्टम्प दे सकता हूं : इकेरमैन

भारत विश्व कप जीतेगा तो धोनी को सोवेनियर स्टम्प दे सकता हूं : इकेरमैन

मीरपुर : अपने बच्चों की तरह उनका लगाव अपनी खोज एलईडी स्टम्प से भी है लेकिन ब्रोंटे इकेरमैन ने कहा कि यदि भारत टी20 विश्व कप जीतता है तो वह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इसे तोहफे में दे सकते हैं।

एलईडी स्टम्प के अविष्कारक इकेरमैन ने कहा, ‘यह काफी महंगा सिस्टम है। मैच के लिये पूरे सेटअप की लागत करीब 25 लाख रूपये है लिहाजा मैं जश्न के समय खिलाड़ियों को इसे उखाड़ने नहीं देता। लेकिन मुझे पता है कि धोनी को यादगार के तौर पर स्टम्प रखना पसंद है। यदि भारत फाइनल जीतता है तो मैं इसे धोनी को दे सकता हूं।’ इकेरमैन के पास टूर्नामेंट के लिये 32 स्टम्प और 40 गिल्लियां हैं और हर गिल्ली की कीमत एक आईफोन के बराबर है। वह टूर्नामेंट के बाद सारे उपकरण वापस ले जाएंगे। उन्होंने एलईडी स्टम्प का पेटेंट भी करा रखा है।

अपने सपने को पूरा करने में उन्हें कितना समय लगा, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे तीन साल लगे। मैंने जब अपनी बेटी को गेंद के साथ खेलते देखा जो उछलने पर चमकती थी, तब मुझे यह आइडिया आया। मैंने सोचा कि ऐसा सिस्टम बनाया जाए जो क्रिकेट को और रंगीन बना दे। मैंने इस पर काम करना शुरू किया। मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट सबसे खालिस है लेकिन मैं टी20 को रंग बिरंगा बनाना चाहता था।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 26, 2014, 18:46

comments powered by Disqus