Last Updated: Monday, January 6, 2014, 13:42
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट राजस्थान क्रिकेट संघ चुनाव (आरसीए) के नतीजे वाला मुहरबंद लिफाफा 17 जनवरी को खोलेगा। यानी मोदी के खिलाफ आपत्ति पर सुनवाई 17 जनवरी तक टल गई है। शीर्ष कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान कहा कि अगर ललित मोदी राजस्थान क्रिकेट संघ का चुनाव जीत जाते हैं तो हम इस पूर्व आईपीएल आयुक्त के खिलाफ बीसीसीआई की आपत्ति पर सुनवाई करेंगे।
राजस्थान क्रिकेट संघ के जरिये आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की वापसी पर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले पर सभी की निगाहें टिकी थी। गौर हो कि बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट संघ से ललित मोदी के चुनाव लड़ने को चुनौती दे रखी है।
बीसीसीआई ने राजस्थान खेल कानून, 2005 को लेकर चुनौती दी है जिसके तहत बोर्ड के आजीवन प्रतिबंध के बावजूद आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को पिछले साल 19 दिसंबर को हुए राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव में हिस्सा लेने की इजाजत दी थी। बीसीसीआई की तरफ से दायर इस याचिका का मकसद साफ है कि ललित मोदी को राजस्थान क्रिकेट संघ में आने से रोकना है। यदि मोदी की दोबारा वापसी होती है तो आनेवाले दिनों में बीसीसीआई की परेशानी बढ़ सकती है।
First Published: Monday, January 6, 2014, 13:42