अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं अप्रवासी

अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं अप्रवासी

न्यूयॉर्क : बल्ले और गेंद का अंतरराष्ट्रीय खेल क्रिकेट अमेरिका में काफी लोकप्रिय हो रहा है। देश में राष्ट्रीय लीग की शुरूआत के साथ पूरे राष्ट्र भर में पिचों का निर्माण करने की मांग काफी बढ़ गयी है। न्यूयार्क सिटी, कैलिफोर्निया की सिलिकॉन वैली, वाशिंगटन, डीसी, डलॉस और शिकागो क्रिकेट का अड्डा बन गया है। यहां पर ज्यादातर दक्षिण एशियाई अप्रवासी रहते हैं।

अप्रवासियों की बहुलता वाले न्यूयार्क इलाके में, क्रिकेट काफी लोकप्रिय है। यहां के कुछ पार्कों में पिचों पर खेलने के लिए लाटरियों तक का आयोजन किया जा रहा है। न्यूयार्क सिटी स्कूल अभी तक देश का एकमात्र विश्वविद्यालय क्रिकेट लीग है लेकिन सात साल के भीतर इसकी संख्या दोगुनी हो गयी है। इस लीग में अब 30 टीम भाग ले रही है।
(एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 4, 2014, 09:11

comments powered by Disqus