इमरान खान समर्थित टी20 लीग को PCB की स्वीकृति

इमरान खान समर्थित टी20 लीग को PCB की स्वीकृति

कराची : क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगले महीने ट्वेंटी20 लीग के आयोजन की स्वीकृति दे दी है। पीसीबी के प्रवक्ता ने कहा कि आयोजकों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दी गई है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने यह खुलासा किया है।

‘लव पाकिस्तान पीस क्रिकेट लीग 2014’ नाम की इस लीग के कराची, लाहौर और पेशावर सहित पांच केंद्रों में तीन से 18 मई तक खेले जाने की उम्मीद है। इस तरह की चर्चा है कि वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्डस और पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री जैसे खिलाड़ी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रचार मैच में खेल सकते हैं। आयोजकों को उम्मीद है कि पीसीबी की स्वीकृति मिलने के बाद मिसबाह उल हक, शाहिद अफरीदी और उमर गुल जैसे स्टार खिलाड़ी टीमों का हिस्सा बन पाएंगे।

(एजेंसी)


First Published: Tuesday, April 29, 2014, 21:40

comments powered by Disqus