Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 12:59
कराची : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने आज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम प्रमुख नजम सेठी की उस टिप्पणी के लिए आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिभा की कमी है।
इमरान ने एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मैं पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी की इस चुनौती को स्वीकार करता हूं। अब मैं हस्तक्षेप करूंगा और फिर से पाकिस्तान क्रिकेट के कामों से जुड़कर नई प्रतिभा का पता लगाऊंगा।’
इमरान ने कहा, ‘मैं यह कहने के लिए मजबूर हो रहा हूं कि मैं अब जहां जरूरी हुआ वहां अपना योगदान दूंगा और मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए नई प्रतिभा खोजूंगा। हमारे देश में प्रतिभा नहीं है ऐसा कहना बकवास है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 12:59