एक साझेदारी हमारे लिए अहम रही : बाब कार्टर

एक साझेदारी हमारे लिए अहम रही : बाब कार्टर

वेलिंगटन : कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और बीजे वाटलिंग ने भारत के खिलाफ मौजूदा दूसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड के सहायक कोच बाब कार्टर ने आज कहा कि इन दोनों के बीच शानदार साझेदारी से घरेलू टीम को मैच में बने रहने की कड़ी चुनौती से लड़ने में काफी मदद मिलेगी।

न्यूजीलैंड की टीम अब भी सुरक्षित नहीं है लेकिन वे भारत की पहली पारी में 246 रन की बढ़त को समाप्त करने में सफल रहे और उन्होंने छह रन की मामूली बढ़त भी बना ली है। कार्टर ने मैकुलम (नाबाद 114) और वाटलिंग (नाबाद 52) के तीसरे दिन प्रदर्शन की तारीफ की, जिससे इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 158 रन की नाबाद साझेदारी कर ली।

कार्टर ने कहा, ‘पहले घंटे के बाद, टीम में माहौल अच्छा नहीं था। लेकिन बीजे और कप्तान के बीच भागीदारी से हमें कल तक खेलने का मौका मिला। अहम चीज एक साझेदारी बनाना थी। हम सुबह सचमुच जूझ रहे थे। आज हमारे लिये यह कठिन परीक्षा थी और कल भी ऐसा ही होगा। हमारे बल्लेबाजी के लिये परीक्षा की घड़ी होगी कि वे बोर्ड पर कुछ रन बना सकते हैं या नहीं ताकि भारत पर दबाव बनाया जा सके।’

कार्टर ने कहा, ‘उनकी शानदार टीम है, वे कल फिर गेंदबाजी करेंगे। हम जानते हैं कि हमारे सामने एक कड़ी चुनौती है और हम इसके लिये तैयार हैं।’ सुबह के सत्र में न्यूजीलैंड की टीम ने एक समय 87 रन पर चार विकेट खो दिये थे लेकिन फिर लंच के बाद सत्र में एक विकेट और गंवाया। लेकिन मैकुलम और वाटलिंग ने चाय के बाद भारत की अनुशासित गेंदबाजी का डटकर सामना किया और मैच चौथे दिन तक खींचकर ले गये।

उन्होंने कहा, ‘ब्रैंडन ने अपने खेल में डिफेंस का काफी इस्तेमाल किया। आज टेस्ट क्रिकेट का कठिन दिन था। उन्होंने हमें कुछ नहीं दिया और उन्होंने आकलैंड में दूसरी पारी के बाद से अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने इस मैच में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। ब्रैंडन ने अपने रक्षात्मक खेल का प्रदर्शन किया।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 16, 2014, 14:46

comments powered by Disqus