Last Updated: Sunday, February 23, 2014, 18:56

दुबई : भारत 25 फरवरी से ढाका में शुरू होने वाले एशिया कप में आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में एक अप्रैल की समयसीमा तक अपना नंबर दो स्थान बरकरार रखने की कोशिश करेगा। भारत अभी 115 रेटिंग अंक के साथ नंबर दो पर काबिज है और वह पांच टीमों के इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रैंकिंग वाली टीम है। भारत के पास शीर्ष पर पहुंचने का मौका नहीं है लेकिन उसे दूसरे स्थान के लिए चौथे नंबर पर काबिज श्रीलंका से चुनौती मिल सकती है।
भारत हाल में न्यूजीलैंड दौरे में पांच मैचों की सीरीज 0-4 से गंवाने से पहले तक शीर्ष पर काबिज था। इससे ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर पहुंच गया जिसने एक अप्रैल की समयसीमा तक अपना नंबर एक स्थान पक्का कर लिया है। एक अप्रैल तक शीर्ष पर रहने वाली 175,000 डॉलर और शील्ड तथा दूसरे स्थान की टीम को 75,000 डॉलर मिलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के अभी 117 रेटिंग अंक हैं। यदि भारत एशिया कप के फाइनल सहित सभी मैच जीत जाता है तो उसके भी 117 रेटिंग अंक हो जाएंगे लेकिन दशमलव में गणना करने पर माइकल क्लार्क की अगुवाई वाली टीम ही आगे रहेगी।
भारत के पास हालांकि एशिया कप के बाद दूसरा स्थान बरकरार रखने का सुनहरा मौका है लेकिन श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करके एक रेटिंग अंक हासिल कर लिया है जिससे उसके दूसरे स्थान पर पहुंचने की संभावना बढ़ गयी है।
इस बीच पांचवें स्थान के लिये इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला होगा। पाकिस्तान अभी छठे स्थान पर है और वह एशिया कप में खेलेगा जबकि पांचवें स्थान पर काबिज इग्लैंड 28 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भाग लेगा। यदि इंग्लैंड इस सीरीज में आठवीं रैंकिंग के वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच भी जीत लेता तो वह पांचवें स्थान पर बना रहेगा।
यदि इंग्लैंड इस सीरीज का एक भी मैच नहीं जीत पाता है और पाकिस्तान एशिया कप में फाइनल सहित सभी मैच जीत लेता है तो मिसबाह उल हक की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगी। अफगानिस्तान के पास भी रैंकिंग तालिका में जगह बनाने का मौका है लेकिन इसके लिये उसे एशिया कप में कम से कम दो मैच जीतने होंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 23, 2014, 18:56