Last Updated: Thursday, January 16, 2014, 18:13
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरूआत के बाद बुरी तरह हारकर विश्व हाकी लीग फाइनल्स के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुई भारतीय टीम शुक्रवार को ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी के खिलाफ क्लासीफिकेशन मुकाबले में उतरेगी तो उसका लक्ष्य सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा बचाना होगा।
टूर्नामेंट के पूल चरण में दुनिया की नंबर एक टीम जर्मनी के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंचकर 3-3 से ड्रा खेलने वाली भारतीय टीम के सामने चुनौती पूरे 70 मिनट अच्छा प्रदर्शन करने की होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भी पहले 24 मिनट जबर्दस्त खेल दिखाने के बाद मेजबान पर पुरानी कमजोरियां एक-एक करके हावी होती गई।
पहले 11 मिनट में दो गोल करने के बाद सरदार सिंह एंड कंपनी लय कायम नहीं रख सकी और आस्ट्रेलिया ने 7-2 से जीत दर्ज करके उसे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। अब पांचवें से आठवें स्थान के मुकाबले में उसका सामना जर्मनी से होगा जो क्वार्टर फाइनल में हालैंड से हार चुकी है।
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई कोच टैरी वाल्श ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों कल मिली हार के बाद स्वीकार किया कि फिटनेस के मामले में टीम उन्नीस साबित हुई है। उन्होंने कहा, ‘हमने शुरूआत अच्छी की थी लेकिन फिटनेस के मामले में हम मात खा गए। ऑस्ट्रेलियाई हमसे शारीरिक रूप से बहुत मजबूत थे। हमें वहां तक पहुंचने में समय लगेगा।’
जर्मनी के खिलाफ कल के मैच के बारे में पूछने पर वाल्श ने कहा, ‘हम जीत के इरादे से उतरेंगे। हमने पूल चरण में जर्मनी को ड्रा पर रोका था और हमें इससे बेहतर नतीजे की उम्मीद है लेकिन इसके लिए पूरे 70 मिनट लय बरकरार रखनी होगी।’ भारतीय डिफेंस को निर्णायक क्षणों में बिखरने की कमजोरी से पार पाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय डिफेंडरों ने कम से कम तीन आसान गोल गंवाए जबकि पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ भी नाकाम रहे। वीआर रघुनाथ, अमित रोहिदास और रूपिंदर पाल सिंह को जर्मनी के खिलाफ मौके गंवाने से बचना होगा।
वहीं जर्मनी के खिलाफ पूल मैच में फारवर्ड पंक्ति और मिडफील्ड के बीच नजर आया बेहतरीन तालमेल कल नदारद था। फारवर्ड खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल होता तो भारत कल दो गोल और कर सकता था। कोच टैरी वाल्श को इस पर खासी मेहनत करनी होगी।
दूसरी ओर जर्मन टीम पिछले मैच की गलती नहीं दोहराना चाहेगी और उसका इरादा भारत पर अच्छी जीत दर्ज करने का होगा। मेजबान से ड्रा खेलने के बाद जर्मन कप्तान ओलिवर कोर्न और कोच मार्कस वेसे ने स्वीकार किया था कि टीम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सकी थी।
सेमीफाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला न्यूजीलैंड से और आस्ट्रेलिया का हालैंड से होगा। वहीं अन्य क्लासीफिकेशन मैच में बेल्जियम की टीम अर्जेंटीना से खेलेगी। कल के मैचों का शेड्यूल इस प्रकार है। बेल्जियम बनाम अर्जेंटीना : दोपहर 1. 15 बजे से, भारत बनाम जर्मनी : दोपहर 3.30 बजे से, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड : शाम 5.45 बजे से और हालैंड बनाम आस्ट्रेलिया : रात 8.00 बजे से। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 16, 2014, 18:13