Last Updated: Monday, March 24, 2014, 13:04
कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी को यकीन है कि इंडियन प्रीमियर लीग के बाद भारत और पाकिस्तान एक छोटी द्विपक्षीय श्रृंखला खेल सकेंगे।
सेठी ने ढाका में पत्रकारों से कहा कि भारत नू आईपीएल मैच संयुक्त अरब अमीरात में कराने का फैसला किया है जो हमारे लिये अच्छा संकेत है क्योंकि यदि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो हम वहां द्विपक्षीय श्रृंखला खेल सकते हैं। सेठी टी20 विश्व कप देखने के साथ भारतीय बोर्ड के अधिकारियों से मिलने भी बांग्लादेश गए हैं।
पाकिस्तान को टी20 विश्व कप के बाद अक्तूबर तक कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलना है और सेठी ने कहा कि इस दौरान भारत से श्रृंखला खेली जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि 2009 के बाद से टीमों के पाकिस्तान में खेलने से इनकार के कारण बोर्ड को सालाना एक करोड़ डालर का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही इसकी भरपाई के लिये टी20 सुपर लीग का आयोजन करेंगे। हम इसका आयोजन अमीरात में भी कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 24, 2014, 13:04