Last Updated: Saturday, February 15, 2014, 21:14
दुबई: भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शनिवार को जीत के साथ विश्व कप खिताब बचाने के अभियान की शुरुआत की। भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 40 रनों से हराया। भारत की जीत में दीपक हुडा (41/5) और सरफराज खान (74 रन, 1 विकेट) की अहम भूमिका रही। सरफराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ग्रुप-सी में भारत का अगला मैच 17 फरवरी को आयरलैंड के साथ होगा। पाकिस्तान की टीम सलामी बल्लेबाजों के बीच हुई शतकीय साझेदारी के बावजूद हार गई। उसके लिए कप्तान शमी असलम (62) और इमाम उल हक (39) ने पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़े थे लेकिन बाकी के बल्लेबाज इस शानदार शुरुआत को भुना नहीं सके।
इसका नतीजा हुआ कि 263 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाक टीम 48.4 ओवरों में 222 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से हुडा के अलावा आमिर गनी, चामा मिलिंद और सरफराज ने एक-एक विकेट लिया। पाकिस्तान के दो खिलाड़ी रन आउट हुए। पाकिस्तान के लिए सौद शकील ने 32 और जिया उल हक ने 21 रन बनाए। तीन बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके। एक समय पाकिस्तानी टीम बेहद मजबूत स्थिति में दिख रही थी लेकिन हक का विकेट 109 के कुल योग पर गिरने के साथ ही उसका पतन शुरू हो गया।
इससे पहले, संजू सैमसन (68) और सरफराज खान (74) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 262 रन बना। सरफराज ने 78 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि सैमसन ने 101 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा। सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवादकर ने 46 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 41 रन बनाए। अखिल ने अपने जोड़ीदार अंकुश बैंस (24) के साथ पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े।
दीपक हुडा 22 रनों पर नाबाद लौटे। दीपक ने 18 गेंदों पर दो चौके लगाए। पाकिस्तान की ओर से इरफानउल्लाह शाह और करामात अली ने दो-दो विकेट लिए। भारतीय टीम खिताब बचाने के लिए दुबई पहुंची है। दिल्ली के खिलाड़ी उनमुक्त चंद की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछली बार इस खिताब पर कब्जा किया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 15, 2014, 18:37