Last Updated: Thursday, May 29, 2014, 18:43
द हेग (नीदरलैंड) : भारत ने विश्व कप से पहले आखिरी अभ्यास मैच में आज दक्षिण अफ्रीका को 4-1 से हरा दिया। पहले अभ्यास मैच में कल भारतीय टीम अर्जेंटीना से हार गई थी।
अपने दो मुख्य स्ट्राइकरों रमनदीप सिंह और निकिन थिमैया के चोटिल होने का खामियाजा भुगत रही भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ परिपक्वता से खेला। भारत के तीन गोल पेनल्टी कार्नर पर हुए जिनमें से दो रूपिंदर पाल सिंह और एक वीआर रघुनाथ ने किया जबकि कप्तान सरदार सिंह ने भी फील्ड गोल दागा।
मैच में अधिकांश समय भारत का दबदबा रहा। रूपिंदर ने पहले हाफ के आखिरी मिनटों में पेनल्टी कार्नर पर गोल करके भारत को बढ़त दिलाई। रूपिंदर ने दूसरे हाफ में एक और पेनल्टी कार्नर तब्दील करके भारत की बढ़त दुगुनी कर दी। दक्षिण अफ्रीका ने एक गोल किया लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने आगे कोई गोल नहीं करने दिया।
कप्तान सरदार ने फील्ड गोल करके बढ़त 3-1 की कर दी जबकि रघुनाथ ने चौथा गोल दागा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के प्रदर्शन के बारे में हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा, ‘मैच का पहला हाफ धीमा था लेकिन दूसरे हाफ में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। डिफेंस का प्रदर्शन भी बढ़िया रहा।’
उन्होंने कहा, ‘हमें खुशी है कि ललित उपाध्याय और युवराज वाल्मीकि (रमनदीप और निकिन के विकल्प) पहले ही मैच से अपेक्षाओं पर खरे उतरे। टीम लंबे समय से तैयारी कर रही है और अब खिलाड़ियों के लिये अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का समय है। मुझे यकीन है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।’
भारतीय कप्तान सरदार सिंह भी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आये। उन्होंने कहा, ‘यह दूसरा अभ्यास मैच था और मैं खुश हूं कि टीम अच्छे नतीजे दे रही है। खिलाड़ियों का तालमेल जबर्दस्त है।’ भारत विश्व कप में अपना पहला मैच शनिवार को बेल्जियम से खेलेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 29, 2014, 18:43