Last Updated: Friday, June 6, 2014, 18:37

मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर का कहना है कि भारतीय आक्रमण में उस तरह के पैनेपन की कमी है जिसकी टेस्ट में इंग्लैंड को दो बार आल आउट करने के लिये आवश्यकता है।
अगले महीने शुरू होने वाली चुनौतीपूर्ण पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में युवा भारतीय आक्रमण की अगुवाई इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार करेंगे। मोहम्मद शमी, वरूण आरोन और आर अश्विन भारतीय आक्रमण में अन्य गेंदबाज हैं लेकिन वेंगसरकर उनके प्रभावी होने में थोड़े शंकित हैं।
उन्होंने कहा, ‘भारत के लिये यह कठिन होगा। हमें ऐसे गेंदबाजों की जरूरत है जो उन्हें दो बार आउट कर सकें लेकिन दुर्भाग्य से मुझे ऐसा कोई गेंदबाज नहीं दिखता क्योंकि हम चार गेंदबाजों के साथ खेलेंगे। चार गेंदबाजों में से आपके पास दो गेंदबाज ऐसे होने चाहिए जो मैच में आपको 10 विकेट दिला सकें। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई करेगा। ’ वेंगसरकर ने अपनी अकादमी की वेबसाइट लांच करने के बाद कहा, ‘लेकिन आप क्रिकेट में नहीं जानते, इसमें कुछ भी हो सकता है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि भारत अच्छा करे। लेकिन इंग्लैंड की टीम अपनी सरजमीं पर बहुत अच्छी है। लंबे समय बाद हम पांच मैचों की श्रृंखला खेल रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे, हमारे लिये यही महत्वपूर्ण है। ’ (एजेंसी)
First Published: Friday, June 6, 2014, 18:37