श्रृंखला में बने रहने के लिए भारत को जीतना होगा चौथा वनडे

श्रृंखला में बने रहने के लिए भारत को जीतना होगा चौथा वनडे

श्रृंखला में बने रहने के लिए भारत को जीतना होगा चौथा वनडे हैमिल्टन : पिछले मैच में हार की कगार पर पहुंचकर जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम का इरादा मंगलवार को न्यूजीलैंड को चौथे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में हराकर श्रृंखला में बने रहने और दौरे पर पहली जीत दर्ज करने का होगा।

न्यूजीलैंड शुरुआती दो मैच जीतकर श्रृंखला में 2-0 से आगे है जबकि आकलैंड में तीसरा मैच आखिरी गेंद पर टाई रहा था।

भारत अब श्रृंखला नहीं जीत सकता लेकिन आखिरी दोनों मैच जीतकर बराबरी करके अपनी नंबर वन रैंकिंग बरकरार रख सकता है लेकिन इसके लिए सेडन पार्क में होने वाला चौथा और वेलिंगटन में पांचवां वनडे जीतना होगा।

भारत के लिए परेशानी का सबब गेंदबाजी रही है हालांकि बल्लेबाजों ने पहले दो वनडे में संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया और तीसरा वनडे टाई कराने में कामयाब रहे। तीसरे वनडे में 315 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र जडेजा ने भारत को चमत्कारिक जीत के करीब पहुंचा दिया लेकिन मैच टाई रहा।

जडेजा ने कीवी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 45 गेंद में नाबाद 66 रन बनाए। आर अश्विन ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 46 गेंद में 65 रन बनाए। श्रृंखला की एक और खासियत रही है कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तीनों मैच में टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

दक्षिण अफ्रीका में धोनी ने पहले दो वनडे में टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और दोनों मैच हार गए। इससे पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची और नागपुर मैच और वेस्टइंडीज के खिलाफ कानपुर वनडे में भी धोनी ने ऐसा ही किया। आखिरी बार भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला जनवरी 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ कोच्चि में किया था। उसके बाद से खेले गए 18 वनडे मैचों में भारत ने टास जीतने पर हमेशा क्षेत्ररक्षण चुना है। पिछली बार भारत ने विदेशी सरजमीं पर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला अगस्त 2012 में श्रीलंका के खिलाफ पाल्लेकेले में किया था।

उपमहाद्वीप के बाहर टीम इंडिया ने टास जीतने पर पहले बल्लेबाजी का फैसला 15 जनवरी 2011 को जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने टास जीतने पर बल्लेबाजी चुनी है और मंगलवार को भी हालात कमोबेश समान ही होंगे चूंकि पिच काफी धीमी है।

न्यूजीलैंड एक बार फिर टास जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए बड़ा स्कोर बनाना चाहेगा। भारत ने भी ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण की रणनीति में बदलाव किया जाएगा। ऐसा लगता है कि भारतीय खेमे का मानना है कि लक्ष्य का पीछा करने का दबाव सहन करना आसान है। नेपियर में पहले वनडे के बाद उपकप्तान विराट कोहली के बयान से यह स्पष्ट था।

उन्होंने कहा ,‘लक्ष्य का पीछा करने से आकलन आसान हो जाता है।’

टीमें : भारत : एम एस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, स्टुअर्ट बिन्नी, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, ईश्वर पांडे, वरूण आरोन, अमित मिश्रा।

न्यूजीलैंड : ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), कोरे एंडरसन, मार्टिन गुप्टिल, मिशेल मैक्लीनागन, नाथन मैकुलम, काइल मिल्स, जेम्स नीशाम, ल्यूक रोंची, जेस्सी राइडर, टिम साउदी, रास टेलर, केन विलियमसन, हामिश बेनेट। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 27, 2014, 13:40

comments powered by Disqus