ICC राजस्व में बड़े हिस्से का हकदार है BCCI: CA

ICC राजस्व में बड़े हिस्से का हकदार है BCCI: CA

ICC राजस्व में बड़े हिस्से का हकदार है BCCI: CAमेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष वेली एडवर्डस ने आईसीसी के राजस्व में बीसीसीआई द्वारा बड़े हिस्से की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि राजस्व में 80 प्रतिशत योगदान देना वाला भारत इसका हकदार है। आईसीसी के ढांचे में बदलाव की विवादित योजना में राजस्व वितरण के माडल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को समझना चाहिये कि आईसीसी के राजस्व में 80 प्रतिशत का योगदान करने के बावजूद भारत को 20 प्रतिशत ही मिलेगा।

उन्होंने कहा, हमने इस पर काफी बात की है। भारत आईसीसी के राजस्व में 80 प्रतिशत का योगदान दे रहा है और 20 प्रतिशत ही ले रहा है। लोगों को समझना चाहिये कि यह जायज मांग है। उन्होंने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा, असलियत यह है कि सभी 106 देशों को नये प्रस्ताव में अधिक पैसा मिलेगा। भारत को किसी से ज्यादा पैसा नहीं मिल रहा है। ऐसा नहीं है कि बाकियों को इससे वंचित किया जा रहा है। हम विश्व क्रिकेट को आगे ले जाना चाहते हैं, पीछे नहीं। उन्होंने इस योजना को खेल के भविष्य के लिये जरूरी बताया।

उन्होंने कहा,क्रिकेट के भविष्य के लिये ये सुधार जरूरी हैं और मेरा आशय सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से नहीं है । हम ऐसी स्थिति तक पहुंचना चाहते हैं जब सभी इसका हिस्सा बनना चाहे ताकि खेल का विकास हो । मेरा फोकस हमेशा खेल रहा है, पैसा नहीं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 1, 2014, 15:34

comments powered by Disqus