Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 18:10
नई दिल्ली : तीसरी इंडियन ग्रां प्री के आयोजन से एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में इस पर रोक लगाने संबंधी जनहित याचिका पर सुनवाई मंजूर होने के बावजूद आयोजक जेपी स्पोर्ट्स ने आज कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है जिसने पहले ही उन्हें चार सप्ताह का समय दिया है।
उच्चतम न्यायालय उस याचिका पर कल सुनवाई करने के लिये सहमत हो गया जिसमें इस रेस पर रोक लगाने की मांग की गयी है। मुख्य न्यायाधीश पी सतशिवम की अगुवाई वाली पीठ के सामने आज यह मसला लाया गया और उन्होंने कहा कि इस पर कल सुनवाई होगी। आयोजकों को हालांकि विश्वास है कि इंडियन ग्रां प्री पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी।
जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड के एमडी और सीईओ समीर गौड़ ने यहां बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर कहा, ‘हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और चूंकि यह मामला अदालत के विचाराधीन है लिहाजा वह इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते।’ उन्होंने कहा, ‘सारी टीमें यहां आ चुकी है। हमने 14 दिन पहले ही ट्रैक फार्मूला वन आयोजकों को सौंप दिया है और हमें पूरा यकीन है कि यह रेस होगी।’ उन्होंने कहा, ‘आज जो जनहित याचिका दायर की गई है, इसी तरह की याचिका चार दिन पहले भी दायर की गई थी जिस पर न्यायालय ने हमें चार सप्ताह का समय दिया है। हम अपना पक्ष पहले ही न्यायालय के समक्ष रख चुके हैं।’
अगले साल इंडियन ग्रां प्री एफवन कैलेडर का हिस्सा नहीं है और इसके भविष्य को लेकर काफी अनिश्चितताएं हैं। इस बारे में पूछने पर गौड़ ने कहा कि 2015 में रेस भारत में लौटेगी और इस बारे में वह मौजूदा इंडियन ग्रां प्री के दौरान फार्मूला वन के प्रमुख बर्नी एस्केलेटन से बात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘बर्नी कल यहां पहुंच रहे हैं और रेस के दौरान हम 2015 के शेड्यूल के बारे में उनसे बात करेंगे। 2015 में शुरूआती सत्र में यह रेस भारत में होगी। हमने ट्रैक पर काफी निवेश किया है और हमारा एफवन के साथ पांच साल का करार है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 18:10