Last Updated: Thursday, May 8, 2014, 19:02
नई दिल्ली : इस साल मार्च से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने के कारण भारतीय टीम आज जारी ताजा फीफा रैंकिंग में दो पायदान खिसककर 147वें स्थान पर पहुंच गयी है।
कोच विम कोवरमैन्स के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैच नहीं खेल रहे हैं लेकिन फिर भी वे अपनी महाद्वीपीय रैंकिंग में 25वां स्थान बरकरार रखने में सफल रहे, हालांकि इसमें वह सिंगापुर के साथ संयुक्त रूप से काबिज हैं जो विश्व सूची में भी 147वें स्थान पर है।
भारत ने इस साल केवल एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। उसने पांच मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ मैत्री मैच 2-2 से बराबर खेला था। अफगानिस्तान (128) उप महाद्वीप में शीर्ष रैंकिंग पर काबिज टीम है जबकि ईरान एशियाई देशों में शीर्ष पर है और उसकी ओवरआल रैंकिंग 37 है जिसके बाद जापान (47) और उज्बेकिस्तान (53) का नंबर आता है।
विश्व कप मेजबान ब्राजील दो पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गया है जबकि स्पेन साथी यूरोपीय देश जर्मनी और पुर्तगाल के साथ शीर्ष पर है। 11 महीने पहले रिकार्ड 22वें स्थान की गिरावट के बाद ब्राजील अब दक्षिण अमेरिका की शीर्ष टीम बन गया है और कोलंबिया तथा उरूग्वे से उपर है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 19:02