कानपुर वनडे जीत श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी टीम इंडिया

कानपुर वनडे जीत श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी टीम इंडिया

कानपुर वनडे जीत श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी टीम इंडिया कानपुर : गेंदबाजी के प्रतिकूल हालात के कारण पिछले मैच में शिकस्त झेलने वाला भारत बुधवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में अपना दबदबा कायम रखते हुए श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा।

मौजूदा दौरे में वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक भारत का दबदबा देखने को मिला है लेकिन पिछले वनडे में भारत को विशाखापत्तनम में दो विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा जब भारतीय गेंदबाज मुश्किल हालात में चुनौतीपूर्ण स्कोर का बचाव करने में नाकाम रहे।

इस जीत से वेस्टइंडीज का मनोबल बढ़ा होगा और टीम टेस्ट श्रृंखला में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद अब कम से कम वनडे श्रृंखला जीतकर स्वदेश लौटना चाहेगी।

दक्षिण अफ्रीका के चुनौतीपूर्ण दौरे से पहले यह भारत का घरेलू सरजमीं पर अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच है और टीम इंडिया श्रृंखला का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।

भारतीय बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत नजर आ रहा है। कुछ बल्लेबाजों को छोड़े दें तो टीम का बल्लेबाजी क्रम पिछले कुछ समय से अच्छी फार्म में है।

शीर्ष तीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।

कोहली ने अब तक दो मैचों में 86 और 99 रन की पारी खेली है लेकिन मध्यक्रम में युवराज सिंह और सुरेश रैना की फार्म श्रृंखला के निर्णायक मैच से पहले भारत के लिए चिंता का सबब बनी हुई है।

रैना और युवराज को अपनी बल्लेबाजी पर काम करना होगा क्योंकि दोनों अच्छी शुरुआत के बाद अपने विकेट गंवा रहे हैं। धोनी ने पिछले मैच में नाबाद 51 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर भारत को 288 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाया था। धोनी युवराज को भारतीय मध्यक्रम की अहम कड़ी बता चुके हैं और उन्हें बायें हाथ के इस बल्लेबाज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

धोनी ने दूसरे वनडे के बाद कहा था, ‘‘हम चाहते हैं कि युवी अच्छा प्रदर्शन करे। वे ऐसा खिलाड़ी है जो चौथे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है। जो विरोधी पर दबदबा बना सकता है। पिछले कुछ मैचों में उसे जूझना पड़ा है। कभी कभी जब आप दबाव में होते हो तो पहली 15 से 20 गेंद काफी महत्वपूर्ण हो जाती हैं।’’

बायें हाथ की स्पिन गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले आलराउंडर रविंद्र जडेजा भी बल्ले से दम दिखाने को बेताब होंगे। पिछले मैच में ओस के कारण हुई परेशानी को छोड़ दिया जाए तो अब तक भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा की तिकड़ी पिछले मैच में महंगी साबित हुई। ओस के कारण भारतीय गेंदबाजों को गेंद को पकड़ने में दिक्कत आ रही थी जिससे उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को काफी ढीली गेंदें फेंकी। इन तीनों को बुधवार को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी किफायती साबित हुई और ये दोनों अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत को श्रृंखला जिताने की कोशिश करेंगे। धोनी को क्षेत्ररक्षकों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिन्होंने पिछले मैच में चार कैच टपकाए।

दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम लड़खड़ाने के बावजूद दूसरे वनडे में जीत दर्ज करने में सफल रही। अंतिम एकादश में चोटिल क्रिस गेल की जगह लेने वाले सलामी बल्लेबाज कीरन पावेल, डेरेन ब्रावो, लेंडल सिमंस और डेरेन सैमी ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम को मौजूदा दौरे पर पहली जीत दिलाई।

कप्तान ड्वेन ब्रावो हालांकि बल्लेबाजों के अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहने से परेशान होगा और उन्हें कल शीर्ष क्रम के अपने कम से कम एक बल्लेबाज से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछले मैच में 36वें ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 194 रन होने के बावजूद उसने मेजबान टीम को 288 रन पर रोक दिया।

रवि रामपाल, जेसन होल्डर और सुनील नारायण भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे। नारायण ने पिछले मैच के अपने अंतिम पांच ओवर में सिर्फ आठ रन खर्च किए।

श्रृंखला का निर्णायक मैच दिन का मैच होगा और ऐसे मंर टास जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करके ग्रीन पार्क स्टेडियम में सुबह के हालात का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

दोनों कप्तान हालांकि पिच के बर्ताव को लेकर सतर्क रहेंगे क्योंकि यहां लगभग चार साल में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है। इस मैदान पर पिछला मैच नवंबर 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था जिसमें मेजबान टीम ने आसान जीत दर्ज की थी।

टीमें इस प्रकार हैं: भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, आर विनय कुमार, अंबाती रायुडू, मोहित शर्मा और अमित मिश्रा।

वेस्टइंडीज: ड्वेन ब्रावो (कप्तान), जानसन चार्ल्स, मार्लन सैमुअल्स, डेरेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारायण, डेरेन सैमी, जेसन होल्डर, सुनील नारायण, रवि रामपाल, टिनो बेस्ट, वीरासामी पेरमल, कीरन पावेल और दिनेश रामदीन। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 26, 2013, 13:44

comments powered by Disqus