Last Updated: Tuesday, March 18, 2014, 16:56
मीरपुर : लचर प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम का मनोबल पहले अभ्यास मैच में हार से और भी गिर गया है इसलिये टीम कल यहां इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप के दूसरे और अंतिम अ5यास मैच में जीत के लिये बेताब होगी।
भारतीय टीम शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला ग्रुप लीग मैच खेलेगी और टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ जीत निहायती जरूरी है। भारत को बीती रात श्रीलंका के खिलाफ पहले अ5यास मैच में पांच रन से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा।
हालांकि टीम ने आक्रामक प्रदर्शन नहीं दिया लेकिन वापसी करने वाले सुरेश रैना और युवराज सिंह के बल्ले से अच्छे प्रदर्शन किया। इस तरह दोनों ने अपना दावा मजबूत कर दिया। युवराज ने 33 जबकि रैना ने 41 रन का योगदान दिया, दोनों जमने के बाद आउट हुए, जिससे बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे की दावेदारी थोड़ी कमजोर हो गई।
सचित्रा सेनानायके की उछाल लेती गेंद को रहाणे अच्छी तरह नहीं पढ़ सके और आउट हो गये जिसका उन्हें नुकसान ही होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 18, 2014, 13:40