ICC वनडे रैंकिंग में भारत का छिना ताज, आस्ट्रेलिया शीर्ष पर

ICC वनडे रैंकिंग में भारत का छिना ताज, आस्ट्रेलिया शीर्ष पर

ICC वनडे रैंकिंग में भारत का छिना ताज, आस्ट्रेलिया शीर्ष परदुबई : भारतीय टीम फिर ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे पायदान पर खिसक गई है और इंग्लैंड को हराकर शीर्ष पर पहुंचने वाले आस्ट्रेलिया से उसे अपना स्थान वापस हासिल करने के लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो वनडे में जीत हासिल करनी होगी।

आस्ट्रेलियाई टीम रविवार इंग्लैंड को पांच रन से मात देकर पांच मैचों की श्रृंखला में 4-1 से शिकस्त देकर पहले स्थान पर पहुंची।

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-2 से हारकर आस्ट्रेलिया को नंबर एक रैंकिंग स्थान गंवा दिया था लेकिन इंग्लैंड ने शुक्रवार को चौथे वनडे में जीत दर्ज कर भारतीयों को फिर शीर्ष पर पहुंचा दिया।

लेकिन आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पांचवें और अंतिम वनडे में पांच रन से जीत दर्ज कर श्रृंखला और वनडे रैंकिंग में पहला स्थान अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम अब भी 0-2 से पीछे चल रही है और उसे दोबारा शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए दो मैच जीतने होंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को तीसरा वनडे टाई रहा था।

आस्ट्रेलिया ने 114 रेटिंग अंक से दूसरे स्थान से श्रृंखला की शुरुआत की थी जबकि इंग्लैंड की टीम 111 रेटिंग अंक से तीसरे स्थान पर थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 26, 2014, 19:47

comments powered by Disqus