टीम इंडिया के पास बहुत अच्छे युवा बल्लेबाज हैं : चैपल

टीम इंडिया के पास बहुत अच्छे युवा बल्लेबाज हैं : चैपल

 टीम इंडिया के पास बहुत अच्छे युवा बल्लेबाज हैं : चैपल नई दिल्ली: भारत के युवा बल्लेबाजों की जमकर तारीफ करते हुए आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि कि इस देश के पास इस समय बेहतरीन युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की अच्छी पौध है। चैपल ने कहा, भारत इस समय बेहतरीन युवा बल्लेबाज तैयार कर रहा है। शिखर धवन, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और उन्मुक्त चंद उसका भविष्य हैं। इस आस्ट्रेलियाई ने कहा कि वह भारतीय सलामी बल्लेबाज धवन के आक्रामक रवैये से प्रभावित हैं और वह किसी टीम के लिये उपयोगी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, मुझे वास्तव में शिखर धवन को बल्लेबाजी करते हुए देखने में मजा आता है। वह प्रतिभाशाली और आक्रामक सलामी बल्लेबाज है और यदि वह सफल रहता है तो किसी भी टीम के लिये उपयोगी साबित होगा। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप अब केवल 13 महीने बाद होना है और चैपल ने कहा कि प्रत्येक टीम की निगाह आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 में होने वाले टूर्नामेंट पर टिकी हैं।

उन्होंने कहा, टीम अगले विश्व कप को ध्यान में रखकर अपने वनडे मैच खेल रही हैं। आस्ट्रेलिया अपनी सरजमीं पर खेलेगा इसलिए वह मजबूत दावेदार है। अपनी बेबाक टिप्पणियों के मशहूर चैपल ने कहा कि आईसीसी को विवादास्पद डीआरएस की जगह कार्यवाहक समीक्षा प्रणाली यानि ओआरएस को आजमाना चाहिए। उन्होंने कहा, कई खिलाड़ियों की तरह मुझे भी किसी भी प्रणाली के कई पहुलुओं पर भरोसा नहीं है। मैं प्रणाली में कई बदलाव करना चाहूंगा लेकिन मेरा पहला बदलाव यह होगा कि इसे खिलाड़ियों के हाथों से वापस ले लिया जाए। मैं इस प्रणाली का बड़ा प्रशसंक नहीं हूं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 13, 2014, 18:47

comments powered by Disqus