वेस्टइंडीज पर 2-0 की जीत से भारत टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा

वेस्टइंडीज पर 2-0 की जीत से भारत टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा

वेस्टइंडीज पर 2-0 की जीत से भारत टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचादुबई : भारत ने आज मुंबई में वेस्टइंडीज को हराने के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीतने से रिलायंस आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग तालिका में एक पायदान की उछाल से दूसरा स्थान हासिल किया। भारत सीरीज शुरू होने से पहले तीसरे स्थान पर था और 2-0 की जीत ने उन्हें दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया। इस श्रृंखला के बाद सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इससे शीर्ष रैंकिंग पर काबिज दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच अगले महीने से जोहानिसबर्ग और डरबन में होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज बहुत दिलचस्प हो जायेगी।

भारत ने दूसरे और अंतिम टेस्ट में पारी और 126 रन से जीत दर्ज की जिससे उसे तीन रेटिंग अंक मिले और उसके 119 रेटिंग अंक हो गये हैं, वह इंग्लैंड से तीन अंक आगे है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम सीरीज से पहले के अपने छठे स्थान पर बरकरार है लेकिन उसने चार रेटिंग अंक गंवाये है। उसके 95 अंक हैं। वेस्टइंडीज की टीम अब पांचवें स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया से छह रेटिंग अंक और चौथे स्थान पर काबिज पाकिस्तान से सात रेटिंग से पिछड़ रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 16, 2013, 15:55

comments powered by Disqus