एशिया कप में कोहली की कप्तानी का टेस्ट, जीत की राह पर लौटेगी टीम इंडिया!

एशिया कप में कोहली की कप्तानी का टेस्ट, जीत की राह पर लौटेगी टीम इंडिया!

एशिया कप में कोहली की कप्तानी का टेस्ट, जीत की राह पर लौटेगी टीम इंडिया!मिरपुर (बांग्लादेश) : दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में शर्मनाक हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम नये कप्तान विराट कोहली के साथ कल (बुधवार को) एशिया कप के पहले मैच में जब बांग्लादेश से खेलेगी तो उसका लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा। पांच बार की चैम्पियन भारतीय टीम लगातार सीरीज हारकर यहां पहुंची है। पिछली बार 2012 में भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में लगातार आठ टेस्ट हारने के बाद टीम एशिया कप खेलने आई थी। इस बार दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टेस्ट में 1-0 से और वनडे में 2-0 से हराया जबकि न्यूजीलैंड में भी टेस्ट और वनडे में हार झेलनी पड़ी।

विराट कोहली एंड कंपनी को हालांकि अपनी ही समस्याओं से जूझ रहे बांग्लादेश के खिलाफ 2014 में पहली जीत दर्ज करने की उम्मीद होगी। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर है जबकि हरफनमौला शाकिब अल हसन टीवी पर अभद्र इशारे के कारण दो मैचों का प्रतिबंध झेल रहे हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज मशरेफ मुर्तजा भी घुटने में सूजन से जूझ रहे हैं जबकि कप्तान मुशफिकर रहीम की उंगली में चोट लगी है। इसके अलावा चयन विवाद को लेकर भी बांग्लादेश सुखिर्यों में रहा है। कप्तान मुशफिकर ने मुख्य चयनकर्ता को आड़े हाथों लेकर कहा गया कि टीम चुनते समय उनसे सलाह नहीं ली गई। भारतीय टीम चोटिल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के बिना यहां आई है। ऐसे में कोहली भारतीय बल्लेबाजी की धुरी होगी जिनका बांग्लादेश के खिलाफ औसत 122 है।

पिछले एशिया कप में कोहली ने चार शतक और तीन अर्धशतक समेत 732 रन बनाये थे जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ बनाये 185 रन शामिल है जो टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर था। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में पहली बार धोनी की जगह कप्तानी करने वाले कोहली बतौर कप्तान सात मैच जीत चुके हैं जबकि एक हारा। एशिया कप हालांकि उनके लिये कठिन चुनौती है और पाकिस्तान के खिलाफ दो मार्च को होने वाला मैच काफी दबाव वाला होगा।

नियमित टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा मध्यक्रम को मजबूती देंगे। भारतीय खेमा यह भी चाहेगा कि वह टेस्ट प्रारूप से निकलकर सीमित ओवरों के प्रारूप की जरूरतों के अनुसार खुद को जल्दी ढाले। कोहली तीसरे और अजिंक्य रहाणे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। अब देखना यह है कि पुजारा किस क्रम पर खेलते हैं। भारत के लिये चिंता का सबब संकट के क्षणों में धोनी की तरह टीम में मैच फिनिशर का अभाव है। आईपीएल में आक्रामक पारियां खेलने वाले दिनेश कार्तिक के पास वनडे प्रारूप में खुद को साबित करने का मौका है जबकि निचले क्रम में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन पर भी दबाव होगा। ऐसे में भारत स्टुअर्ट बिन्नी को फिनिशर की भूमिका के लिये आजमा सकता है जो उपयोगी मध्यम तेज गेंदबाज भी हैं।

पिछली उपविजेता बांग्लादेश के लिये इस बार चुनौती आसान नहीं है। तामिम की चोट से बल्लेबाजी में बड़ा संकट पैदा हो गया है जबकि भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ शाकिब के नहीं खेल पाने से बांग्लादेश की समस्या बढ़ी है। इमरूल कायेस ने दिसंबर 2011 के बाद से वनडे मैच नहीं खेला है जिनकी टीम में वापसी हुई है। गेंदबाजी में बायें हाथ के तेज गेंदबाज अब्दुर रज्जाक के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का यह सुनहरा मौका है।

टीमें:-
भारत :- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरूण आरोन, ईश्वर पांडे, अमित मिश्रा, अंबाती रायुडू, स्टुअर्ट बिन्नी।

बांग्लादेश :- मुशफिकर रहीम (कप्तान), अल अमीन हुसैन, अराफात सन्नी, मशरेफ मुर्तजा, नईम इस्लाम, रूबेल हुसैन, शाकिब अल हसन, जियाउर रहमान, अब्दुर रज्जाक, अनामुल हक, इमरूल कायेस, मोमिनुल हक, नासिर हुसैन, शमसुर रहमान, सोहाग गाजी ।

मैच का समय : दोपहर 1.30 से।

(एजेंसी)



First Published: Tuesday, February 25, 2014, 19:47

comments powered by Disqus