Last Updated: Wednesday, April 2, 2014, 14:02
नई दिल्ली : भारत के सात मिश्रित युगल जोड़ीदारों को बुधवार को सिरी फोर्ट खेल परिसर में जारी 250,000 डॉलर इनामी इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। दिन की शुरुआत मिश्रित युगल में अभिजीत नैमपेल्ले और तृप्ती मुरगुंडे की हार के साथ हुई। अभिजीत और मुरगुंडे को चीनी ताइपे के हुंग लिंग चेन और वेन सिंग चेंग की जोड़ी ने 21-14, 21-5 से हराया।
इसके बाद गौरव वेंकट और जूही देवांगन को चीन के जुन कांग और युवानतिंग तांग ने 21-9, 21-5 से हराया। यह मैच 13 मिनट चला। प्रनव जेरी चोपड़ा और मनीषा के. को थाईलैंड के सुदकेत प्रापाकामोल और साराली टी. ने 21-8, 20-22, 21-16 से हराया।
तरुण कोना और अश्विनी पोनप्पा को थाईलैंड के ही मानीपोंग जोंगजीत और सैपसिरी टी. ने 21-16, 21-19 से हराया। यह मैच 36 मिनट चला। अक्षय देवाल्कर और प्रांद्या गडरे को दक्षिण कोरिया के बेक चोएल शिन और हे वोन इयोम की जोड़ी ने 28 मिनट में 21-16, 21-13 से मात दी। कमलदीप सिंह और चित्रलेखा को डेनमार्क के आंद्रेस क्रिस्टियानसेन और जूली हूमान ने 21-11, 21-8 से हराया। यह मैच 21 मिनट चला। भारत के शीर्ष मिश्रित युगल खिलाड़ियों में शामिल अरुण विष्णु और अपर्णा बालन को चीन के लू काई और हूआंग वाई. ने 21-13, 21-11 से हराया। यह मैच 24 मिनट में समाप्त हुआ। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 14:02