Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 18:49
शारजाह : संजू सैमसन और कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन से भारत ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में आज यहां पापुआ न्यू गिनी की कमजोर टीम को 245 रन से रौंद दिया। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अपने अंतिम लीग मैच में टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे गत चैम्पियन भारत ने छह विकेट पर 301 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद विरोधी टीम को 28 . 2 ओवर में सिर्फ 56 रन पर ढेर कर दिया।
इस जीत के साथ भारत अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहा। भारत अब 22 फरवरी को होने वाले क्वार्टर फाइनल में ग्रुप डी से दूसरे स्थान पर रहे इंग्लैंड से भिड़ेगा। इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रायल्स की ओर से खेलने वाले सैमसन ने 48 गेंद में 85 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान आठ चौके और चार छक्के मारे। पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल नहीं थी और बड़े लक्ष्य का बचाव करते हुए मुंबई इंडियन्स के बायें हाथ के स्पिनर यादव ने 8.2 ओवर में 10 रन पर चार विकेट चटकाते हुए न्यू गिनी के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया।
इससे पहले भारत की शुरूआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाजों अंकुश बैंस (59) और अखिल हेरवादकर (37) ने 11.2 ओवर में 58 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। कप्तान विजय जोल ने 68 गेंद में 35 रन बनाए लेकिन रन गति में इजाफा सैमसन के क्रीज पर आने के बाद हुआ।
सैमसन को श्रेयांस अय्यर (38 गेंद में 36 रन) के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला और दोनों ने 12 . 4 ओवर में चौथे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। श्रेयांस ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके मारे। वह 46वें ओवर में जब अलेई नाओ का शिकार बने तब टीम का स्कोर चार विकेट पर 255 रन था।
सरफराज खान ने सिर्फ 19 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से तेजी से 34 रन जोड़े। न्यू गिनी की तरफ से नाओ सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 46 रन देकर तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू गिनी की टीम भारत को कोई टक्कर नहीं दे सकी। यादव के अलावा तेज गेंदबाज मोनू कुमार ने 13 रन देकर तीन जबकि दीपक हुड्डा ने पांच रन देकर दो विकेट चटकाए। न्यू गिनी की ओर से सलामी बल्लेबाज रिले हेकुरे (20) और मध्यक्रम के बल्लेबाज हीरी हीरी (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 18:49