महिला टी20 रैंकिंग: मिताली राज 5वें स्थान पर बरकरार

महिला टी20 रैंकिंग: मिताली राज 5वें स्थान पर बरकरार

दुबई : भारतीय कप्तान मिताली राज टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों के लिए नवीनतम आईसीसी महिला खिलाड़ी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर बकरार हैं जबकि पूनम राउत (आठवें) और हरमनप्रीत कौर (नौवें) भी शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल है। तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दो स्थान के नुकसान से गेंदबाजों की सूची मं 19वें स्थान पर है। सारा कोयटे ओर एलिस पैरी की आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी जोड़ी शीर्ष 10 में शामिल हैं।

आस्ट्रेलिया के इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर लगातार तीसरी बार आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप जीतने के बाद आज नवीनतम रैंकिंग जारी की गई। कोयटे को फाइनल में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाने के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया। वह छह स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर है। कोयटे ने टूर्नामेंट में 11.22 की औसत और 4.80 की इकोनामी रेट के साथ नौ विकेट चटकाए।

दूसरी तरफ पैरी चार स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर है। पैरी ने अगस्त 2013 के बाद पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाई है। पैरी ने टूर्नामेंट में आठ विकेट चटकाए। शीर्ष 10 में वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद दो स्थान के फायदे से छठे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका की मरिजाने कैप भी एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर है। इस बीच बांग्लादेश की कप्तान सलमा खातून दो स्थान के फायदे से गेंदबाजों की सूची में पहली बार नंबर एक पर पहुंच गई हैं।

खातून ने टूर्नामेंट में 8.75 की औसत और 3.58 के इकोनामी रेट के साथ आठ विकेट चटकाए। खातून ने श्रीलंका की उदेशिका प्रबोधिनी को हटाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। खातून के 650 रेटिंग अंक हैं जो श्रीलंका की गेंदबाज से एक अधिक है।

आस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के दो दो जबकि बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की एक एक गेंदबाज शीर्ष 10 में शामिल हैं। इस बीच इंग्लैंड की आन्या श्रबसोल दो स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं। टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनी आन्या ने 7.53 की औसत से सर्वाधिक 13 विकेट चटकाए। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 7, 2014, 16:24

comments powered by Disqus